चुनावी रैली में भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान ज्यादातर अखबारों की पहली सुर्खी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- नवादा की चुनावी सभा में विरोधियों पर प्रधानमंत्री ने किया तीखा हमला, बोले- मोदी की गारंटी से डरा विपक्ष। वीर अर्जुन लिखता है- पीएम ने लिया कांग्रेस को आडे हाथ। कहा- घोषणापत्र देखकर ऐसा लगता है- मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है। जनसत्ता की हेडलाइन है- प्रधानमंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की टिप्पणी टुकडे-टुकडे गिरोह की मानसिकता को दर्शाती है। राजस्थान पत्रिका ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान दिया है- दो करोड नौकरियों की गारंटी बुरे सपने की तरह। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- पारा चढा तो, होगा मतदान पर असर। ब्रिटेन के शोधकार्ताओं ने कहा- ज्यादा गर्मी बढाएगी वोटिंग। जम्मू-कश्मीर की अनंत नाग राजौरी सीट से गुलामनबी को चुनौती देंगी महबूबा, जनसत्ता में है। दैनिक ट्रिब्यून ने इसे रोचक मुकाबला बताया है।
नवभारत टाइम्स ने एनआईए की टीम पर हमले के वार-पलटवार शीर्षक से ममता बेनर्जी का बयान दिया है- एजेंसिया धमका रहीं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान है- टीएमसी करा रही है हमले। हिन्दुस्तान की हेडलाइन है- प्रधानमंत्री बोले- पश्चिम बंगाल में हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है तृणमूल सरकार।
दैनिक ट्रिब्यून के पहले पन्ने पर – सेना के तीनों अंगों के एकीकरण की कोशिश। पहला सम्मेलन आज।
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज होने की खबर हरि भूमि ने अपने पहले पन्ने देते हुए लिखा है- सूरज में हुए अचानक बदलाव से पूरी दुनिया के लोग हैरान। अमर उजाला लिखता है- 54 वर्ष बाद होगा सबसे लम्बा पूर्ण सूर्य ग्रहण।
हरि भूमि ने मौसम विभाग के महानिदेशक के हवाले से बताया है- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल शुरू। अब एआई के जरिए रखी जाएगी मौसम के हालात पर नजर, ग्लेशियर के टूटने जैसी स्थितियों का लग सकेगा पूर्वानुमान, चार धाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने का समाचार भी अखबारों में है।