आज का अखबार हिंदी 7 मार्च 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 7 मार्च 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

महिला अत्‍याचार को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर प्रधानमंत्री के वक्तव्‍य को आज सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- प्रधानमंत्री ने कहा- संदेशखाली में पाप हुआ है पंजाब केसरी की सुर्खी है- प्रधानमंत्री मोदी भावुक हुए, कहा- टीएमसी ने घोर पाप किया। संदेशखाली में महिलाओं पर अत्‍याचार, सिर शर्म से झुक गया। वीर अर्जुन लिखता है- प्रधानमंत्री ने कहा- संदेशखाली का ज्‍वार पूरे बंगाल में फूटेगा। वहीं जनसत्‍ता सहित सभी अखबारों ने कलकत्‍ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को सीबीआई हिरासत में भेजने की खबर अपने पहले पृष्‍ठ पर प्रकाशित की है।

प्रधानमंत्री द्वारा कोलकाता में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो के उद्घाटन को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- एक सौ पांच साल का सपना साकार, नदी में सुरंग, सुरंग में मेट्रो।

मौजूदा वित्‍त वर्ष में आठ प्रतिशत रह सकती है जीडीपी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- कम हो रही महंगाई, हरिभूमि के पहले पन्‍ने पर है।

दिल्‍ली एनसीआर में ढाई रुपये सस्‍ती हुई सीएनजी, नई कीमतें आज से लागू सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है।

सरकार की खिलाडियों को बड़ी सौगात, खेलों इंडिया के पदक विजेताओं को भी मिलेगी सरकारी नौकरी राजस्‍थान पत्रिका के पहले पन्‍ने पर है।

Related posts

Leave a Comment