जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा तैयारियों को हिन्दुस्तान सहित कई अखबारों ने दिया है। सेना ने मोर्चा संभाला, ड्रोन जैविक हमलों से निपटने के इंतजाम, विशेष प्रशिक्षित कमाण्डो निगरानी में तैनात।
नवभारत टाइम्स का कहना है-खुले रहेंगे मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट स्टेशन आठ से दस सितम्बर तक रहेगा बंद।
वहीं जनसत्ता ने लिखा है- दवाओं को छोडकर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रहेगी रोक। विमान और रेल यात्री आ-जा सकेंगे। शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन की द्विपक्षीय बैठक को जनसत्ता ने प्रमुखता दी है। लघु परमाणु संयंत्र, जेट इंजन सौदे और यूक्रेन को साझा मदद पर होगी बात।
चन्द्रयान-3 के लैंडर विक्रम के चन्द्रमा की सतह पर एक और कारनामे को भी अखबारों ने मुख पृष्ठ पर जगह दी है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- इसरो ने कमांड देकर चालू किये लैंडर के इंजन, विक्रम को 40 सेंटीमीटर ऊपर उठाया, जगाया, उडाया और फिर कराई सॉफ्ट लैंडिंग। दैनिक भास्कर के अनुसार इसरो का अचानक किया गया यह प्रयोग भारत को मानव मिशन के करीब लाया।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में वर्ष 2018 के विवादास्पद नारा लगाने वाले नेशनल कांफ्रेंस नेता को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी अखबारों की सुर्खी बना है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय ने मोहम्मद अकबर लोन को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेने और देश की सम्प्रभुता स्वीकार करने संबंधी हलफनामा दाखिल करने को कहा।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस द्वारा 16 सदस्यीय चयन समिति के गठन की खबर भी अखबारो में है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है-समिति में गहलोत-पायलट नहीं, प्रियंका को भी रखा गया दूर।