आज का अखबार हिंदी 5 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 5 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

जनसत्‍ता की बडी खबर है – अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, परमाणु आयुध संग हमला करने में सक्षम।

हरि भूमि ने राष्‍ट्रपति मुर्मु के इस बयान को सुर्खी बनाया है कि कैंसर के खिलाफ हमारी लडाई में बडी सफलता। देश की पहली घरेलू जीन थैरेपी का राष्‍ट्रपति ने शुभारंभ किया। सुलभ और सस्‍ती थैरेपी मरीजों को नया जीवन देने में सक्षम होगी। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है – कैंसर का अब हुआ स्‍वदेशी ईलाज, खर्च में करीब दस गुना कमी आएगी।

राजनीतिक हलचल और आगामी चुनावों की तैयारियों में लगे विभिन्‍न दलों की चर्चा लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर की है। वीर अर्जुन के शब्‍द हैं – एक ही दिन में गिरे कांग्रेस के तीन विकेट। आरोप-प्रत्‍यारोप भी बडी खबर बने हैं।

हिन्‍दुस्‍तान की खबर है – गेंहू का स्‍टॉक तीन साल के उच्‍चतम स्‍तर पर।

ताइवान में आए भूकंप के बाद लापता दोनों भारतीय सुरक्षित होने की खबर कुछ अखबारों में है।

अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर लिखा है – वायु सेना के हैलीकॉप्‍टर की आपात लेंडिंग, लद्दाख में, दोनों पायलट सुरक्षित, मामले की कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी के आदेश।

दैनिक भास्‍कर का शीर्षक है – आंकडों में पारा भले कम, पर गर्मी ज्‍यादा महसूस हो रही है, दक्षिण में भी यही हाल है। अखबार ने आंकडों के साथ देश के विभिन्‍न इलाकों में मौसम की स्थिति पर आकलन दिया है। देशबंधु ने लिखा है – पूर्वोत्‍तर भारत में सात तारीख तक भारी बारिश के आसार। राजस्‍थान पत्रिका का शीर्षक है – मौसम की मनमानी, पहाडों पर बर्फबारी ने रास्‍ते रोके, मैदानों में गर्मी दिखा रही है तेवर।

नवभारत टाइम्‍स की खबर है – सोने ने पकडी रफ्तार, हुआ 70 हजार के पार।

Related posts

Leave a Comment