आज का अखबार हिंदी 4 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 4 अप्रैल 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा चुनाव और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुडी खबरें आज के ज्‍यादातर अखबारों की सुर्खिया हैं।

दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है ईवीएम पर्ची से वोट का मिलान, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले सप्‍ताह। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- तीन चुनावों में हारे क्षेत्रों पर भाजपा का माईक्रो मैनेजमेंट। 200 सीटों की खास रणनीति पर टिका एनडीए के 400 पार का दम। वीर अर्जुन लिखता है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को दिया गुरूमंत्र, कहा- इस बार तोड दो पिछले सारे रिकार्ड।

नवभारत टाइम्‍स की हैड लाईन है- विजेंदर का कांग्रेस को पंच, बीजेपी का दामन थामा। पत्र ने वायनाड से राहुल गांधी के पर्चा भरने और रोड शो को भी सचित्र दिया है।

अमर उजाला की सुर्खी है- ईडी का दावा : केजरीवाल के खिलाफ लेनदेन के पुख्‍ता सबूत। गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के बाद दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- संजय रिहा पर केजरीवाल अब भी ईडी के शिकंजे में।

अखबारों ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के 2024 में सात दशमलव पांच प्रतिशत की दर से बढने के विश्‍व बैंक के अनुमान को प्रमुखता दी है। दैनिक भास्‍कर और नवभारत टाइम्‍स ने पहले पन्‍नें पर ताईवान में भीषण भूकम्‍प का समाचार दिया है। दैनिक भास्‍कर लिखता है – तबाही कम .. क्‍योंकि हर नए निर्माण की रोज चेकिंग करते हैं अफसर, हाई राइज बिल्डिग के बीच दूरी तय। हरिभूमि ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में साढे तीन लाख श्रद्धालु पहुंचने की खबर चित्र के साथ प्रकाशित की है।

दैनिक भास्‍कर ने विशेषज्ञ की राय देते हुए लिखा है- शुगर कंट्रोल रखना है… पहले सब्‍जी फिर दाल खाएं, इससे रोटी और चावल की खुराक कम हो जाएगी, मीठा खाने का मन भी नही करेगा।

अमर उजाला लिखता है – गलत इलाज से मौत हुई तो झोलाछाप को पांच साल की सजा। पंजीकृत डॉक्‍टर के मामलें में दो साल की कैद और जुर्माना, स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक ने राज्‍यों को सूचित किया।

Related posts

Leave a Comment