आज का अखबार हिंदी 31 जनवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 31 जनवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने की खबर जनसत्‍ता सहित सभी अखबारों में है- दैनिक जागरण ने बताया है कि सरकार ने किया विपक्ष के साथ खटास खत्‍म करने का फैसला, पिछले सत्र में निलंबित सांसद होंगे बहाल।

हिन्‍दुस्‍तान के आर्थिक पन्‍ने की खबर है- अंतरिम बजट से पहले आर्थिक मोर्चे पर देश की साख बढ़ी, अतंरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने भारत की वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 6 दशमलव सात प्रतिशत किया। अमरीका और चीन से कहीं आगे रहेगा भारत।

बिहार और झारखंड में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने पर भी अखबारों की नजर है। दैनिक जागरण लिखता है- लुकाछिपी के बाद झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे, जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय आज करेगा पूछताछ। पंजाब केसरी ने सवाल के साथ लिखा है- क्‍या पत्‍नी कल्‍पना सोरेन संभालेंगी गद्दी? जनसत्‍ता ने बताया है- पटना में ईडी ने रेलवे में कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्‍वी यादव से आठ घंटे से ज्‍यादा पूछताछ की।

राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- देश में पहली बार ट्रांसप्‍लांट किया गया सेरेमिक का घुटना, कम घिसाव होने से इसकी उम्र भी ज्‍यादा होगी।

दैनिक भास्‍कर ने बताया है- केन्‍द्र सरकार ने मेडिकल के स्‍नातकोत्‍तर पाठ्क्रमों में प्रवेश की परीक्षा नीट-पीजी की फीस सात सौ पचास रुपये घटाई।

अमर उजाला की खबर है- यमुना विकास प्राधिकरण सेक्‍टर-21 में फिल्‍मसिटी का निर्माण फिल्‍मकार बोनी कपूर की कंपनी और एक रि‍एल स्‍टेट कंपनी मिलकर करेंगी।

जनसत्‍ता की सुर्खी है- दिल्‍ली में साल-2012 के बाद इस साल की जनवरी रही सबसे ठंडी।

Related posts

Leave a Comment