आज का अखबार हिंदी 3 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 3 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सूर्य मिशन आदित्‍य एल-वन के सफल प्रक्षेपण की खबर सभी अखबारों में है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है – सूर्य की ओर उड चला आदित्‍य। नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है – सूर्य उपासना का भारत पर्व। जनसत्‍ता ने दिया है – सटीक कक्षा में पहुंचा आदित्‍य एल-वन। पंजाब केसरी ने लिखा है – सूर्य‍ मिशन 125 दिन बाद एल वन प्‍वाइंट पर पहुंचेगा। अमर उजाला ने सूर्य साधना शीर्षक से लिखा है- सात दियों का थाल सजा, सूरज की आरती करने निकला आदित्‍य एल- वन। पत्र ने दिया है – अंतरिक्ष में भारत की पहली वैध शाला। राजस्‍थान पत्रिका का शीर्षक है – सोने की चिडिया अब सूरज की ओर, चांद से दोगुनी दूरी सफर पर आदित्‍य एल – वन।

जनसत्‍ता की सुर्खी है जी-20 शिखर सम्‍मेलन से पहले भारत आयेंगे बाइडेन, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता। राजस्‍थान पत्रिका ने तैयारी शीर्षक से दिया है जी-20 – तीन दिन दिल्‍ली की किलेबंदी, ब्‍लैक कैट कमांडो की रहेगी नजर। नवभारत टाइम्‍स के अनुसार जी-20 से पहले आसियान – इंडिया समिट में इंडोनेशिया जायेंगे मोदी, 6 और सात सितम्‍बर को मोदी बाली जायेंगे, सात की देर रात लौटेंगे।

हिन्‍दुस्‍तान लिखता है – एक देश एक चुनाव की समिति में अमित शाह, गुलाम नबी शामिल। जनसत्‍ता के अनुसार – अधीर रंजन ने समिति का सदस्‍य बनने से मना किया। दैनिक भास्‍कर के अनुसार एक चुनाव के लिए राज्‍यों की सहमति कितनी जरूरी, यह भी जांचेगी समिति।

हिन्‍दुस्‍तान का कहना है – बालेश्‍वर रेल हादसे में तीन रेल अधिकारियों पर चार्जशीट, तीनों को सात जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है – सिंगापुर में अब भारतवंशीय राष्‍ट्रपति, थर्मन षणमुखरत्‍नम ने जीता राष्‍ट्रपति चुनाव।

राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार – डिग्री और सर्टिफिकेट पर नहीं दर्ज होगा आधार नम्‍बर।

पंजाब केसरी ने मुख्‍य पृष्‍ठ पर दिया है – पाक को रौंद कर भारत ने जीता फाइव एस हॉकी एशिया कप।

Related posts

Leave a Comment