लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने को आज लगभग सभी अखबारों में बड़ी सुर्खी बनाया है। जनसत्ता के शब्द है – वाराणसी से लड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पहली सूची में 28 महिलाएं शामिल। दैनिक जागरण ने गांधी नगर से अमित शाह की उम्मीदवारी के साथ लिखा है – पूर्व सांसद हजारी बाग से जयंत सिन्हा और दिल्ली से गौतम गंभीर ने अनिच्छा जताई। राजस्थान पत्रिका ने विभिन्न चित्रों के साथ लिखा है – कहीं उम्मीदवारों का स्वागत, तो कहीं समर्थकों ने मनाया जश्न। नवभारत टाइम्स ने लिखा है – उम्मीदवार तय, इनमें से 34 मंत्री, दिल्ली से चार नाम बदले। हिन्दुस्तान ने इसे दिल्ली में चार नए चेहरों पर दांव बताया है।
लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुरूपयोग की आशंकाओं को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की, कहा एआई टूल का देश में नए मॉडल लॉन्च करने से पहले कंपनियों को सरकार की मंजूरी जरूरी, गलत सूचना देकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया जा सकता लिखता है राजस्थान पत्रिका।
हिन्दुस्तान ने समझौता शीर्षक से खबर दी है – पूर्वोत्तर में शान्ति की एक और पहल। देशबन्धु ने लिखा है – केन्द्र, त्रिपुरा और टिपरा मोथा के बीच त्रिपक्षीय समझौता।
अमर उजाला की खबर है – शनिवार को विशेष कारोबार में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा। शनिवार को शेयर बाजार इसलिए खुला, क्योंकि यह देखना था किसी आपातस्थिति से निपटने में वे कितना सक्षम है।
राष्ट्रीय सहारा और दैनिक भास्कर की बड़ी खबर है – चीन की परमाणु खेप मुम्बई में जब्त। पत्र ने लिखा है – कराची जा रहे जहाज पर परमाणु बम मिसाइल बनाने की सामग्री थी।
हिन्दुस्तान ने मौसम के अंदाज पर लिखा है – पहाड़ों पर बर्फबारी, एनसीआर में बारिश से बदला मौसम।