आज का अखबार हिंदी 29 फरवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 29 फरवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

अखबारों ने आज अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है राजस्थान पत्रिका की पहली खबर है- वायु सेना के चार टेस्ट पायलट होंगे गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री। पत्र ने सुर्खी दी है- पर्दा उठा, प्रधानमंत्री ने किया प्रशांत बालाकृष्णन, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला के नामों का ऐलान। चारों को एस्ट्रानॉट विंग्स पहनाए।

दैनिक भास्कर ने तपिश को दौर शीर्षक से लिखा है इस बार होली से ही हीट वेव ज्यादा झुलसाएगी, गर्मी के लंबे समय तक रहने के आसार। पत्र के अनुसार दक्षिण भारत में अभी से दिन का तापमान, चार से छह डिग्री ज्यादा।

हिंदुस्तान ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की ओर से पेश इस रिपोर्ट का खुलासा किया है कि सड़़कों की धूल से, सांसों का सबसे ज्यादा संकट। पत्र के अनुसार एनजीटी ने बताया है कि सड़कों की सफाई और निर्माण स्थलों पर पानी के छिड़काव सहित, कई उपाय किये जा रहे हैं।

अरब सागर में, तीन हजार तीन सौ किलोग्राम से अधिक ड्रग्स के जब्त किये जाने के संबंध में, पांच विदेशी तस्करों की गिरफ्तारी को, दैनिक जागरण ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है- ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद।

Related posts

Leave a Comment