आज का अखबार हिंदी 28 जनवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 28 जनवरी 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

प्रधानमंत्री मोदी के कल एन सी सी रैली को संबोधन आज के अखबारों की प्रमुख खबर बनी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने बॉक्‍स में लिखा है – मोदी ने कहा हमारे युवा विकसित भारत के वास्‍तुकार हैं। जनसत्‍ता का शीर्षक है – प्रधानमंत्री ने कहा, एक राष्‍ट्र एक विधान मंच के लक्ष्‍य पर हो रहा है मंथन। दैनिक जागरण लिखता है – सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित थी बेटियां, सरकार ने बेटियों के लिए खोले दरवाजे।

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम में लगातार आ रहे बदलाव और अलग-अलग सूत्रों से मिल रही खबरों को लगभग सभी अखबारों ने विस्‍तार से दिया है। जनसत्‍ता के शब्‍द हैं – बिहार के सत्‍ता संग्राम में सब निगाहें नीतीश कुमार पर।

जमीन के बदले नौकरी मांगने में बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबडी देवी और उनकी दो बेटियों सहित अन्‍य को तलब करने की खबर हिन्‍दुस्‍तान, देशबंधु, अमर उजाला और नवभारत टाइम्‍स ने पहले पन्‍ने पर दी है।

रोहन बोपन्‍ना के इतिहास रचते हुए ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में पुरूष युगल का खिताब जीतने की खबर देशबंधु, अमर उजाला, हरिभूमि, दैनिक जागरण और हिन्‍दुस्‍तान ने पहले पन्‍ने पर चित्र के साथ दी है। अखबारों ने लिखा है – सबसे अधिक उम्र के ग्रैंडस्‍लेम चैंपियन बने बोपन्‍ना।

दिल्‍ली में ठंड का सितम बरकरार, न्‍यूनतम पारा चार दशमलव तीन पर लिखा है देशबंधु ने। हरिभूमि ने लिखा है – बारिश की संभावना बन रही है।

दैनिक जागरण ने चित्र के साथ लिखा है – विश्‍व के सबसे बडे क्रूज ने शनिवार को मियामी तट से अपनी यात्रा शुरू की।

Related posts

Leave a Comment