जी-20 बैठक में दिए गए प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को जनसत्ता ने बड़ी सुर्खी बनाया है कि देश में सफल होने वाले उपाय कहीं भी किए जा सकते हैं लागू। हिन्दुस्तान ने लिखा है-डिजिटल भविष्य की नींव रखेगा जी-20, राष्ट्रीय सहारा लिखता है-प्रधानमंत्री बोले डिजिटल इकोनॉमी पर बने आम सहमति।
चांद के सबसे करीबी कक्षा में लैंडर के पहुंचने की खबर भी कुछ अखबारों ने मुख्य पृष्ठ पर दी है। दैनिक भास्कर में विस्तार से खबर का शीर्षक दिया है-चलो चांद पर चले, तीन दिन शेष, चंद्रयान चलेगा तो चांद पर बनेगा भारत का राष्ट्रीय चिन्ह, सफलता का अंतिम पड़ाव नजदीक।
देशबन्धु की खबर है-अगले कुछ दिनों में भारत का पहला सौर अन्वेषण मिशन आदित्य रवाना होगा। सात तरह के भारत की प्रयोगशालाओं में विकसित किए गए पेलोड लेकर जाएगा ‘आदित्य-एल’, सूर्य मिशन के लिए इससे अन्य आकाश गंगाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
दैनिक जागरण ने उच्चतम न्यायालय की इस चेतावनी को सबसे ऊपर दिया है कि इंटरनेट मीडिया पर गलत पोस्ट के भुगतने होंगे परिणाम, न्यायालय ने कहा पोस्ट करने से पहले उसके प्रभाव और पहुंच को लेकर सतर्क रहना जरूरी। जनसत्ता ने भी इस खबर को पहले पन्ने पर देते हुए लिखा है उपयोगकर्ताओं को भी सावधानी बरतनी होगी।
लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर लेह जिले में वाहन के खाई में गिरने से हुई दुघर्टना और जवानों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए समाचार दिया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में पांच दिन बारिश का अनुमान लिखता है जनसत्ता। दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश होने पर लिखा है दिल्ली गुरूग्राम में सड़कें डूबी।
दिल्ली एनसीआर में शनिवार सुबह हुई बारिश ने एक घंटे में ही बेहाल किया, लिखता है हिन्दुस्तान जगह-जगह जलभराव के चित्र के साथ लिखा है गर्मी से राहत, लेकिन घंटों जाम में उलझना पड़ा।
राजस्थान पत्रिका ने तकनीक शीर्षक से खबर दी है चोट के कारण आंखों की रोशनी गवां चुके लोगों के लिए आशा की किरण, अमरीकी शोधकर्ताओं की सफलता, स्टैम सेल थैरेपी से उपचार होगा, फिर दुनिया देख सकेंगे।