सुप्रीम कोर्ट जल्द राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड से जुड़ेगा, प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने किया ऐलान, दैनिक ट्रिब्यून सहित कई अखबारों की यह पहली खबर है। दैनिक भास्कर का शीर्षक है- न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। जान सकेंगे सुप्रीम कोर्ट में कौन सा केस लंबित है और किसकी सुनवाई हो रही है।
जनसत्ता की सुर्खी है-पहली अक्टूबर से लागू होगा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कानून। बहुत से काम एक ही दस्तावेज से हो जाएंगे। अमर उजाला के अनुसार प्रवेश और आधार के लिए जन्म प्रमाण-पत्र काफी, पासपोर्ट और विवाह पंजीकरण के लिए भी यही पर्याप्त। इसी खबर पर राजस्थान पत्रिका लिखता है-शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले सहित कई काम होंगे जन्म प्रमाण-पत्र से।
दैनिक जागरण ने ब्रिटेन के अर्थशास्त्री जिम-ओ-नील के हवाले से लिखा है-जी20 घोषणा-पत्र वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए ठोस प्रयासों की दिशा में पहला कदम हो सकता है।
वीर अर्जुन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का यह आह्वान प्रकाशित किया है। रेल अधिकारी यात्रियों को अतिथि माने और सर्वोत्तम सेवाएं उपलब्ध कराएं।
भारतीय वायु सेना का एयरशो आज से जयुपर में शुरू होगा। सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम दिन में साढ़े तीन बजे जल महल के ऊपर प्रदर्शन करेगी देशबन्धु के बॉक्स में है।
हमारी जीपीएस तकनीक नाविक आईफोन-15 में दिखाएगी राह, अमर उजाला ने मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित किया है। पत्र यह भी लिखता है-एप्पल ने इसरो में विकसित स्वदेशी जीपीएस ट्रेकर को किया शामिल।
हरिभूमि के कारोबार पन्ने की सुर्खी है-मुद्रास्फीति अप्रैल से लगातार नीचे बनी हुई है, लोगों को बड़ी राहत। बुनियादी धातुओं और रसायन की कीमतें घटी। पत्र ने अनुमान लगाया है – खुदरा मुद्रास्फीति दायरे में रहेगी।
राष्ट्रीय सहारा की यह खबर ध्यान आकृष्ट करती है कि देर तक सीट पर बैठकर काम करना नुकसानदेह, लंबे समय तक खड़े रहना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।