दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने हो अखबारों ने महत्व दिया है। अमर उजाला की सुर्खी है- विधि सम्मत है केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा प्रवर्तन निदेशालय के पास पर्याप्त सबूत, मुख्यमंत्री ने साजिश रची तथा आय छिपाने और उपयोग में भी थे शामिल।
जनसत्ता की खबर है- महराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाडी गठबंधन में सीट बटवारें का पेच सुलझा, शिवसेना उद्धव गुट सबसे ज्यादा 21 सीट पर लडेगा चुनाव। कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार पार्टी को मिली दस सीटें।
दैनिक भास्कर का विश्लेषण है चुनाव के आगे पीछे विदेशी निवेश ज्यादा, चुनाव में भारतीय शेयरों पर बडा दांव लगाती रही हैं विदेशी संस्थाएं, इस साल फरवरी से अचानक पलटा ट्रेंड।
राजस्थान पत्रिका इकोनॉमिक और मौसम शीर्षक से लिखता है- नव संवत्सर पर बहार, सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के पार, बाजार की रॉकेट रफ्तार के बीच सामान्य मॉनसून के आसार। राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पश्चिमोत्तर राज्यों में होगी अच्छी बारिश, मॉनसून का प्रवाह ला-नीना से होगा तेज।
दैनिक जागरण का कहना है- बढते कर्ज के बावजूद काबू में रहेगा एनपीए। बैंकों की ओर से बढती जा रही सतर्कता से पिछले वित्त वर्ष में फंसे हुए कर्ज का स्तर दो दशमलव सात प्रतिशत रहने की उम्मीद। सरकारी बैंकों के साथ प्राईवेट बैंक भी बरत रहे हैं सावधानी। नवभारत टाइम्स ने एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- बचत घटी और परिवारों ने घरेलू कर्ज लेकर तोड दिए रिकॉर्ड, दिसम्बर 2023 तक पर्सनल लोन में दिखी काफी तेजी।
हिन्दुस्तान की खबर है- सीआरपीएफ के जवानों ने 21 साल से बंद राम मंदिर के दरवाजे खोले।