जनसत्ता ने प्रधानमंत्री की इस घोषणा को शीर्षक बनाया है कि तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में होंगे बडे काम। मेरठ में मोदी का शंखनाद, लिखा है राजस्थान पत्रिका ने। हिन्दुस्तान का शीर्षक है-महा-रैलियों में चुनावी महा-संग्राम का आगाज़। दैनिक ट्रिब्यून ने शीर्षक दिया है-भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन ले, एक्शन जरूर होगा। दैनिक जागरण का शीर्षक है-विपक्ष का वार मोदी का प्रहार।
पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के चित्र भी कई अखबारों ने पहले पन्ने पर सबसे ऊपर दिये हैं।
आकाश मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण भी कुछ अखबारों के पहले पन्ने पर है। राजस्थान पत्रिका की खबर है-आज से बदलेंगे आरटीआई से लेकर ईपीएफ तक के नियम। इलैक्ट्रॉनिक फॉरमेट में जारी होंगी बीमा पॉलिसी।
नवभारत टाइम्स की खबर है-फर्जी लोन देने वाले ऐप पर आरबीआई कसेगा नकेल।
अमर उजाला की खबर है- पांच राज्यों में तूफान ने मचाई तबाही, पांच की मौत, सौ से अधिक घायल। गुवाहाटी हवाई अड्डे पर छह उडानें प्रभावित। हरिभूमि ने लिखा है-अचानक बारिश, तूफान और ओलावृष्टि से पूर्वोत्तर के कई इलाकों में मौसम का प्रकोप। देशबंधु लिखता है-मौसम में दिख रहा अजब बदलाव, मैदान में बढा़ पारा, पहाड़ पर बर्फबारी।