आईसीएमआर ने घर में इस्‍तेमाल के लिए तैयार दूसरी रेपिड एंटीजन टैस्‍ट किट को मंजूरी दी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने घर में इस्‍तेमाल के लिए तैयार दूसरी रेपिड एंटीजन टैस्‍ट किट को मंजूरी दे दी है। इस किट को शिकागो की एब्‍बॉट रेपिड डायग्‍नोस्टिक्‍स डिविजन ने विकसित किया है। पैन बायो नामक कोविड-19 एंटीजन टैस्‍ट उपकरण के इस्‍तेमाल की पांच जुलाई तक अस्‍थायी तौर पर मंजूरी दी गयी है। कम्‍पनी इस उपकरण की कीमत बाद में घोषित करेगी। आई सी एम आर ने इससे पहले पुणे की माई लैब डिस्‍कवरी सॉल्‍यूशंस कम्‍पनी के कोविसेल्‍फ टैस्‍ट किट को स्‍वीकृति दी थी।

Related posts

Leave a Comment