अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और इजराइली रक्षा मंत्री के बीच दोनों देशों की साझेदारी पर विचार-विमर्श हुआ। एंटनी ब्लिकंन ने इजराइल और फलीस्‍तीन के लोगों के लिए शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा गजा पट्टी में मानवीय सहायता और राहत कार्यों पर जोर दिया।

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाक सुलिवान ने भी अलग-अलग इजराइल के रक्षा मंत्री से भेंट की।

इजराइल में विपक्षी दलों के बीच गठबंधन सरकार पर सहमति होने के बाद रक्षा मंत्री बेन्‍यामिन गैंट्ज़ की अमेरिका की यात्रा पर हैं। गठबंधन सरकार बन जाने से इजराइल में प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू का 12 वर्ष से जारी शासन समाप्‍त हो सकता है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस ने स्‍पष्‍ट किया कि इजराइल में नेतृत्‍व बदलने के बाद भी अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

Related posts

Leave a Comment