अमेरिका ने इजराइल और हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम समझौते पर सहमति की खबरों से इन्कार किया है। एक आधिकारिक वक्तव्य में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ऐड्रीन वॉटसन ने बताया कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है, लेकिन अमेरिका इसके लिए पूरे प्रयास करता रहेगा।
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित इजराइल-हमास युद्ध में पाँच दिन के विराम का दावा करने वाली रिपोर्ट के बाद स्पष्टीकरण जारी किया है। इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इजराइल, हमास और अमेरिका प्रयोग के तौर पर एक समझौते पर सहमत हुए है। इस समझौते के द्वारा पचास या उससे अधिक बंधकों को छोड़ा जाना सुनिश्चित किया जायेगा और पाँच दिन के लिए युद्धविराम होगा।
दैनिक समाचार पत्र ने छह पन्नों के समझौते का भी उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया है, कि गजा में चल रहे ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकने का उद्देश्य मिस्र से ईंधन सहित महत्वपूर्ण मात्रा में मानवीय सहायता को प्रवेश की अनुमति देना है। हालाँकि, वाशिंगटन में इज़राइली दूतावास के एक प्रवक्ता ने भी बंधक स्थिति और कथित सौदे पर कोई बयान जारी करने से इनकार कर दिया।