अमीराती दिरहाम, भारतीय रुपया और हांगकांग के डॉलर में बॉण्‍ड जारी करने की सम्‍भावना पर विचार कर रहा मिस्र

अमीराती दिरहाम, भारतीय रुपया और हांगकांग के डॉलर में बॉण्‍ड जारी करने की सम्‍भावना पर विचार कर रहा मिस्र

अमीराती दिरहाम, भारतीय रुपया और हांगकांग के डॉलर में बॉण्‍ड जारी करने की सम्‍भावना पर मिस्र विचार कर रहा है। यह कदम मिस्र की वित्‍तीय रणनीति में विविधता लाने के नवाचारी दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्‍य विभिन्‍न बाजारों, निवेशकों और वित्‍तीय साधनों की सम्‍भावना को तलाशना है। यह पहल अधिक विविध वित्‍तीय दृष्टिकोण को अपनाने के प्रति सरकार के व्‍यापक प्रयासों के अनुकूल है।

हांगकांग में एशियाई वित्‍तीय मंच से अलग मिस्र के वित्‍त मंत्री डॉक्‍टर मोहम्‍मद माइथ ने हांगकांग डॉलर में बॉण्‍ड जारी करने की सम्‍भावना को लेकर हांगकांग के वित्‍तीय सेवा और कोष के सचिव के साथ जारी वार्ता का उल्‍लेख किया।

Related posts

Leave a Comment