अमित शाह ने देर रात महाराष्‍ट्र में महायुति-गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक की

अमित शाह ने देर रात महाराष्‍ट्र में महायुति-गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक की

अमित शाह ने देर रात महाराष्‍ट्र में महायुति-गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक की। अमित शाह कल मुंबई पहुंचे। उप-मुख्‍यमंत्री अजित पवार ने मुंबई हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्‍वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस और मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। इसके बाद गृहमंत्री ने सहयाद्री सरकारी अतिथि गृह में सहयोगी दलों के साथ बैठक की।

महायुति में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। इन तीनों दलों के बीच राज्‍य में लोकसभा सीटो के बटवारे पर सहमति की आज घोषणा किए जाने की संभावना है।

मुंबई पहुंचने से पहले गृह मंत्री ने राज्‍य के अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में बैठकें और जनसभाएं की।

Related posts

Leave a Comment