अमित शाह ने कहा, मध्‍यप्रदेश ने आदिवासी कल्याण की दिशा में पूरे देश का मार्ग प्रशस्त किया है

अमित शाह ने कहा, मध्‍यप्रदेश ने आदिवासी कल्याण की दिशा में पूरे देश का मार्ग प्रशस्त किया है

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मध्‍यप्रदेश ने आदिवासी कल्याण की दिशा में पूरे देश का मार्ग प्रशस्त किया है। अमित शाह आज मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा और समावेशी विकास की शुरुआत की।

2014 में मोदी जी बोले मैं 2023 में आपके सामने आया हूं। ये नौ साल में देश के गरीबों के लिए और आदिवासियों के लिए मोदी जी ने ढेर सारे बदलाव किए है। जल, जंगल और जमीन की रक्षा करेंगे। उन्‍होंने तो नही की। मोदी जी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्‍मान और समावेशी विकास को जोडकर आदिवासी कल्‍याण का एक आदिवासी मंत्रालय बनाया।

अमित शाह ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव दिवस मनाकर हमने आदिवासी समाज के सम्मान की शुरुआत की।

Related posts

Leave a Comment